शासकीय बाध्यता ,कार्याधिकता एवं आपातकालीन सेवा में कार्य करने के कारण,मेरी लेखनी भी कैद हो गई थी | 31 अक्टूबर 2017 को "जेल अधीक्षक" के पद से सेवानिवृत्त होने के उपरांत,मैंने कुछ लिखने का प्रयास किया है | पाठकों के द्वारा किया जाने वाला उत्साह वर्धन, मेरे लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा | फलस्वरूप मैं पूरी ऊर्जा के साथ अच्छी रचनाएं समर्पित करने के लिए प्रेरित रहूंगा| सेवाकाल के दौरान मुझे 15 अगस्त 2001 एवं 26 जनवरी 2008 को " भारत के राष्ट्रपति "के द्वारा क्रमश: सराहनीय सेवा पदक एवं विशिष्ट सेवा पदक के द्वारा सम्मानित किया गया था |इसके अतिरिक्त 26 जनवरी 2005 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के "महामहिम राज्यपाल " के द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया था |
YouTube channel:https://www.youtube.com/@lalitmohanpandey9158
समस्या नोंदवा
समस्या नोंदवा
समस्या नोंदवा