मैं मुख्यतः ग़ज़ल, गीत और लघुकथाएँ लिखता हूँ। फ़िल्मों के लिए गीत लिखता हूँ।
अभिलाज मेरा उपनाम है। जन्म का नाम है लाजपत चावला। मातृभाषा पंजाबी है।
मेरा नं 91 9372 416 298 है।
एक गीत और एक ग़ज़ल फिल्मों के लिए रिकार्ड हो चुकी है। पहला गीत रिलीज़ हो चुका है। ( फिल्म : हमारा स्वाभिमान अमर रहे )
शिक्षा: बी एस सी, एम ए ( हिंदी), एम ए ( अँग्रेज़ी ), पत्रकारिता ( डिप्लोमा )
रिटायर्ड केंद्रीय सरकार राजपत्रित अधिकारी हूँ।
नयी मुंबई वाशी में रहता हूँ।
गाने और अभिनय का भी शौक है।
पंजाबी और अंग्रेज़ी में भी काफ़ी लिखा है।
तीनों भाषाओं में काफी वीडियो हैं।
कुछ जाने माने गायकों ने मुझे गाया है जैसे मुसाफिर जी, सुशील द्विवेदी जी और बिमला भँडारी जी।
मुझे नये गायकों और संगीतकारों की तलाश है।
कुछ वीडियो करोड़ के आसपास लोगों ने सुने हैं।
बालीवुड के एक संगीतकार के साथ फिलहाल काम कर
रहा हूँ
अंग्रेज़ी के 60 वीडियो आस्ट्रेलिया में बने है।
नमस्कार। शुभकमनाएँ।
समस्या नोंदवा
समस्या नोंदवा
समस्या नोंदवा